Let’s Start With Us…(एक छोटी सी शुरुवात)
by Tanu Sharmaa एक अल्हड़-उन्मुक्त सी हंसी, समंदर की लहरों की तरह किसी की खिलखिलाहट, गहरे नीले आकाश जैसी किसी की मुस्कान और आपके आंगन में मुस्कुराती एक मासूम हसरत । ज़िंदगी हमें कई रंगों में मिलती है वो आपकी मां के लाड़, आपकी बहन के प्यार और आपकी बेटी की चंचलता में डूबे चमकीले…